लहराने दो तिरंगा भरने दो उड़ान ! दुनिया देख रही है,
सबसे प्यारा सबसे सुंदर हिंदुस्तान दुनिया देख रही है ।।
चंदा मामा से मिलकर आये हमे सूरज पर भी जाना है ,
सबसे अनुपम ज्ञान हमारा, ये सारी दुनिया ने माना है ,
सबको छोड़ा पीछे अपना ये विज्ञान दुनिया देख रही है,
सबसे प्यारा..
एक भाई करे किसानी, दूजा सरहद पर रखवाला है,
सरदी हो या हो गरमी, हर मौसम में देश सँभाला है,
बिखरी है चेहरों पर मधुर मुस्कान दुनिया देख रही है,
सबसे प्यारा..
भगत सिंह संग सुखदेव अरु बिसमिल संग आज़ाद,
हसतें – हसते सूली पर लटके तब देश हुआ आबाद,
अपनी मातृ भूमि पर हो गये क़ुर्बान दुनिया देख रही,
सबसे प्यारा
सबको आगे आना होगा दुश्मन को निपटाना होगा,
उन्होंने फ़र्ज़ निभा दिया अब तुमको भी निभाना होगा,
बोले अमर जय भारत जय जवान दुनिया देख रही है,
सबसे प्यारा
अमर यादव,
पूने
Mob : 90499 88817